Shreya Ghoshal Welcomes Baby Boy | FilmiBeat

2021-05-22 38

सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने शनिवार की दोपहर बेबी बॉय को जन्‍म दिया है। उन्‍होंने अपने पति शिलादित्‍य एम (Shiladitya Mukhopadhyaya) के साथ बेटे का वेलकम किया। सिंगर ने इंस्‍टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया। श्रेया ने पोस्‍ट किया, 'भगवान ने हमें आज दोपहर बेबी बॉय के रूप में कीमती आशीर्वाद दिया है। यह ऐसा इमोशन है जो पहले कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्‍य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। अनगिनत दुआओं के लिए आप सभी को थैंक्‍यू।'

#ShreyaGhoshalBabyBoy